बीना पुलिस ने गांधी तिराहा के पास रीवा निवासी एक युवक को देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर रीवा जिले में कई मामले दर्ज हैं। बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांधी तिराहे के पास रेलवे स्टेशन वाले ओवर ब्रिज पर स्टेशन तरफ से आ रहा है। जो अपने बैग में देसी कट्टा रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। इसके बाद जब टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वासूदेव उर्फ आकाश पिता ब्रम्हदेव दुबे (33) निवासी ग्राम भडरा जिला रीवा बताया। पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमे एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस रखे मिले। आरोपी के पास शस्त्र लाइसेंस नहीं पाया गया। इसके बाद उस पर 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ रीवा जिले में हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है। वह फरारी काटने के उद्देश्य से बीना आया हुआ था। टीम में यह रहे शामिल कार्रवाई में प्रमुख रूप से बीना थाना प्रभारी अनूप यादव उपनिरीक्षक लखन राज, प्रधान आरक्षक जागेश्वर सिह सुरेन्द्र परिहार, आरक्षक जितेन्द्र चंद्रवंशी, दलजीत, संदीप यादव, रामेश्वर पांडेय, कमल पायक टीम में शामिल रहे।