इंदौर के एरोड्रम रोड़ पर रहने वाले एक परिवार का 5 साल का बच्चा उसके जन्मदिन पर बाल बाल बच गया। उसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें बच्चा लोहे की सीढियो की 10 सीढियो से नीचे आता दिखाई दे रहा है। परिवार ने बताया कि वह 3 साल से हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है। जन्मदिन होने पर सुबह मंदिर से घर आया था। वहां उसने नारियल चढ़ाया तो एक फूल आकर गिरा। परिवार उसे भगवान का आशीर्वाद मान रहे जिससे बच्चे की जान बच गई।
घटना एअरपोर्ट इलाके की है। शनिवार को यादव परिवार के बच्चे शिवाय का जन्मदिन था। वह अपने 5 वे जन्मदिन पर नजदीक के हनुमान मंदिर से पिता दिकेश के साथ दर्शन कर अपने घर आ गया। परिवार अपने काम में व्यस्त था। इस दौरान बच्चा खेलते हुए बाहर निकला और लोहे की करीब 10 सीढियो से नीचे आ गिरा। बाहर दुकान लगाने वाले पड़ोसी ने उठाया ओर आवाज देकर दादी को सौपा। बच्चे को इस दौरान चोट नही आई। पिता दिकेश ने जब सीसीटीवी देखे तो बच्चा उसमें पैर फिसलने के कारण गिरता दिखा। हनुमान जी का चमत्कार
परिवार ने बताया कि शिवाय तीन साल की उम्र से हनुमान चालीसा पढ़ता है। उन्हें काफी मानता है। उसके बचने को लेकर उन्ही का आशीर्वाद मान रहे है। जब वह मंदिर में था तो वहां उसके नारियल पर आशीर्वाद स्वरूप एक गुलाब का फूल आकर भी गिरा था।