फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन:बच्चों ने निभाई जैन चरित्रों की भूमिका; लोगों का मनमोहा

Uncategorized

शाजापुर में किसी ने चंदनबाला बनकर सभी का मन मोह लिया तो किसी ने त्रिशला माता की भूमिका निभाई और कोई मैना सुंदरी का किरदार निभाकर खुश हुआ। वहीं किसी ने कर्म राजा बनकर तालियां बटोरी। अवसर था जैन समाज के पर्यूषण पर्व के प्रथम दिवस आयोजित बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का, जिसमें नन्हें-मुन्नों ने अलग-अलग प्रेरक सामाजिक चरित्रों के जीवंत पात्र बनकर प्रस्तुतियां दी। समाज के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि जैन समाज के आठ दिवसीय पर्यूषण पर्व प्रारंभ हो चुके हैं, जिसके अंतर्गत आठ दिनों तक सूरत गुजरात से आए वीर सैनिक सुश्रावक पूजन सेठ व पार्थ पारिख की विशेष मौजूदगी में नियमित प्रवचन, पूजन, प्रतिक्रमण एवं धार्मिक क्रियाओं सहित सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पर्व के प्रथम दिवस विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के उपरांत रात्रि 8.30 बजे मंडल द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सांवलिया पाश्र्वनाथ, सती सीता, चंदनबाला, गिरनार पर्वत, त्रिशला माता, कर्म राजा, मैना सुंदरी, श्रीपाल महाराजा, बाल साध्वी, पूजा की थाली, जैन प्रतीक चिंह का रूप धारण कर अपनी प्रभावी प्रस्तुतियां दी। जिस पर उपस्थितजनों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया। निर्णायकों की ओर से बेहतर प्रस्तुतियों के आधार पर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों ने उत्साह से लिया भाग सामाजिक संस्कारों से बच्चों के जुड़ाव हेतु पाश्र्व बहु मंडल द्वारा शाम के प्रतिक्रमण एवं आरती व प्रभु भक्ति के उपरांत दादावाड़ी में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान निवेश नारेलिया, जीविका चोपड़ा, प्रांशी मांडलिक, जैनी गोलेछा, संकल्प मांडलिक, आंचल खंडेलवाल, पार्श्र्व कोठारी, वंश खंडेलवाल, सम्यक मांडलिक, धेर्या कोठारी, रवि कोठारी, हितांशी कोठारी, जैनेश कटारिया आदि बच्चों ने आकर्षक वैशभूषा में तैयार होकर पात्रों का जीवंत चित्रण किया जिन्हें आयोजकों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। दादा गुरुदेव की पूजा कल पर्यूषण पर्व के तीसरे दिवस आज सोमवार दोपहर 2 बजे स्व कैलाशचंदजी बरडिय़ा के आत्म श्रैयार्थ कामेश सिद्धांत बरडिय़ा परिवार द्वारा दादावाड़ी में दादा गुरुदेव की पूजा आयोजित की जाएगी। पर्व के प्रथम दिवस शनिवार दोपहर 2 बजे चौबीस जिनालय धाम में पंचकल्याणक की पूजा पुलकित नाहर परिवार तथा द्वितीय दिवस रविवार दोपहर 2 बजे नवपदजी की पूजा निकेश कुमार, दीपक कुमार मांडलिक परिवार द्वारा आयोजित की गई।