प्रेमिका से मिलने आए युवक का मर्डर:मिहोना के लेन का पुरा गांव की वारदात, पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया दर्ज

Uncategorized

भिंड जिले की मिहोना थाना अंतर्गत लेन का पुरा गांव में रात 3:00 बजे एक एक घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। परिवार के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई है। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। लेन का पुरा गांव के प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक लहार के वार्ड क्रमांक 15 साकेत नगर में रहने वाला जीतू उर्फ जितेंद्र सिंह बघेल 28-साल अपनी प्रेमिका से मुलाकात करने के लिए 31 अगस्त की रात लेन के पुरा गांव में अपनी प्रेमिका से मुलाकात करने के लिए गया हुआ था। 1 सितंबर की सुबह युवक संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर पकड़ा गया। युवक के पकड़े जाने के बाद परिवार के तीन लोगों ने जीतू के साथ जमकर मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव में फैली चोर घुसने की खबर सुबह 4:30 से 5:00 के बीच गांव के लोगों को घर में कर के घुसने की खबर लगी और गांव वाली एकत्रित हो गए मारपीट के बाद घायल हुए जीतू को पुलिस के हवाले परिवार के सदस्यों ने कर दिया इसके बाद पुलिस घायल अवस्था में जीतू को लेकर पहुंची और उपचार के द्वारा उसकी मौत हो गई। इस बात की खबर सुबह के समय परिवार के सदस्यों को दी गई इसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए पुलिस की मौजूदगी में रौन के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के पीएम हाउस पर जीतू के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है इधर मिहोना थाना पुलिस ने पूरे मामले में मृतक के भाई के बयानों के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को राउंडअप किया हुआ है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। दूर के रिश्तेदार के घर रात में पहुंचा था जीतू स्थानीय लोगों के मुताबिक जीतू की बॉडी जिस घर में मिली हुई है। यह घर उसके मामा के साडू का घर है। जीतू के मामा इम्लाह गांव के रहने वाले हैं और उसके मामा का साड़ू लेने के पूरा में रहते हैं इसी घर में जीतू रात के समय आया था और परिवार के सदस्यों ने जोर समझ कर उसे पकड़ लिया था उसके मारपीट करते हुए और उसके हवाले कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई के बयान इस पूरे मामले में मृतक के भाई ने दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए बताया की सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच मेरे छोटे भाई जितेंद्र तक फोन आया और वह फोन पर बातचीत करते हुए घर से निकला हम लोग भी उसके साथ पीछे-पीछे आए मेरा भाई सीधे लेन का पुरा पहुंचा। जहां वो एक घर में गया। यहाऔ लोगों ने घेर कर उसकी मारपीट की। जब यह लोग मेरे भाई के साथ मारपीट कर रहे थे तो मैं डर के वजह से भाग आया और पुलिस को सूचना दी। घटना के बारें में बुजुर्ग का बयान रात के समय एक युवक हमारे घर में घुस आया था मेरे लड़कों ने उसे पकड़ लिया था। वह गंदी नियत से हमारे घर में आया था। इस पर उसकी मारपीट कर दी है। मारपीट में घायल होने की वजह से उसकी मौत हो गई है मेरे लड़कों को पुलिस पड़कर थाने ली गई है। मिहोना थाना प्रभारी विजय केन का कहना कि डायल 100 पर सूचना मिली थी। युवक घायल अवस्था में मिला था युवक की मौत हो गई है पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दस दिन पहले अटेर भी हुआ था मर्डर मिहोना थाना अंतर्गत लेन का पुरा में शनिवार रविवार की रात में हुई वारदात के बाद युवक की मौत हुई है। यह मर्डर केस 10 दिन पहले अटेंड थाना अंतर्गत खितौना गांव में हुई वारदात जैसी है। खिलौना गांव में 20-21 अगस्त की रात में खरीद का रहने वाला अमित कटारे अपने दोस्तों के साथ में खितौना गांव एक घर में घुसा हुआ था। यह अमित भी अपने दोस्तों के साथ एक लड़की से मुलाकात करने के लिए गया था तभी परिवार के सदस्यों ने पकड़ लिया था उसकी मारपीट कर दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसी तरह जीतू भी अपनी प्रेमिका से मुलाकात करने के लिए लेने की पूरा गांव में रात के समय गया हुआ था तभी वह भी पकड़ा गया और उसकी भी मारपीट के दौरान गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। अटेर के खड़ीत और खितौना गांव के बीच की दूरी 20 किमी है। इसी तरह लहार और मिहोना के लेन का पुरा गांव की दूरी 15 किलोमीटर है। दोनों वारदातें रात में हुई। दोनों मर्डर प्रेम प्रसंग से जुड़े है।