पैरालंपिक में रुबीना ने जीता ब्रॉन्ज:सांसद आशीष दुबे पहुंचे उनके निवास,माता-पिता को दी बधाई

Uncategorized

संस्कारधानी की बेटी ने फ्रांस में आयोजित पेरिस पैरालंपिक 2024 प्रतियोगिता में न सिर्फ भारत बल्कि मध्य प्रदेश और जबलपुर का नाम भी रोशन किया है। जबलपुर की रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर वूमेन एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इससे पहले भी रुबीना कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत चुकी है। रूबीना अभी फ्रांस में है। जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे रविवार को रुबीना के तिलहरी स्थित घर पहुंचे जहा खिलाड़ी के माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी, इस दौरान सांसद के साथ कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि जबलपुर के लिए फक्र की बात है कि संस्कारधानी की बेटी ने पूरे विश्व में अपनी सफलता का परचम लहराया है। रूबीना के माता-पिता से मुलाकात करते हुए सांसद ने यह भी कहा कि पैरालंपिक 2024 प्रतियोगिता की 10 मीटर महिला एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शहर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश का नाम विश्व में ऊंचा करने वाली रुबीना फ्रांसिस को पूरा देश बधाई दे रहा है। रूबीना जब मेडल लेकर जबलपुर आएगी तब उसका भव्य स्वागत किया जाएगा।रूबीना का सफर किसी प्रेरणादायक कहानी से कम नहीं है. एक साधारण परिवार से आने वाली रुबीना के पिता साइमन फ्रांसिस एक मैकेनिक है, जो दिन-रात मेहनत कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पैरालंपिक 2024 में मेडल जीतकर संस्कारधानी का नाम विश्व में ऊंचा किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी रुबीना के कांस्य पदक जीतने पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सांसद आशीष दुबे के साथ इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज यादव,दिनेश पटेल,नगर मंत्री रंजीत पटेल,शुभम अवस्थी,संजय पटेल, बॉबी जैन, रूबी चौकसे,बलराम यादव, संकल्प पाठक आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।