पितृ पक्ष पर गया के लिए स्पेशल ट्रेनें:रानी कमलापति स्टेशन और जबलपुर से गया के लिए चलेंगी विशेष यात्री गाड़ियां

Uncategorized

रेल प्रशासन ने श्राद्धपक्ष के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन्स चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेन्स रानी कमलापति स्टेशन से गया एवं जबलपुर से गया के बीच चलाई जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति ट्रेन रानी कमलापति – गया – रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 7 फेरें लगाएगी। ट्रेन नंबर 01667 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर , 21सितंबर , 26 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को दोपहर 13:20 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन 4 चक्कर लगाएगी। ये ट्रेन अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01668 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर, 24.सितंबर एवं 29 सितंवर को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन 3 चक्कर लगाएगी। ट्रेन का ठहराव – विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड। जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 01701 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 18.सितंबर, 23 सितंबर एवं 28 सितंबर को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुंचेगी। ये ट्रेन 3 फेरे लगाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01702 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर , 22.सितंबर, 27 सितंबर एवं 02 अक्टूबर को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी। ये स्पेशल ट्रेन अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस अवाधि मे ये ट्रेन कुल 4 फेरे लगाई है। ट्रेन का ठहराव – सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड। रेलयात्री 1 सितम्बर 2024 से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।