दुनिया जानेगी भारत में चीता बसाने की कहानी

Uncategorized

श्योपुर | भारत में लुप्त हो चुके चीतों को वापस लाने के प्रोजेक्ट पर अब एक वेबसीरीज बनेगी। एनटीसीए ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। मप्र वन विभाग ने कूनो नेशनल पार्क और मंदसौर पार्क में शूटिंग की अनुमति भी जारी कर दी है। वेबसीरीज का निर्माण मेसर्स शेन फिल्म्स एंड प्लांटिंग प्रॉडक्शन्स करेगा। यह वेबसीरीज चार भागों में बनेगी और इसमें चीतों को भारत में बसाने के प्रयासों और चुनौतियों को दिखाया जाएगा। फिल्मांकन के दौरान चीतों के लिए जरूरी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। शूटिंग 17 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है, जब प्रोजेक्ट चीता को दो साल पूरे होंगे।