अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय समूह में मरीजों और जूनियर डॉक्टरों के बीच होने वाले विवादों को रोकने के लिए डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने सख्त कदम उठाने जा रहा है। अब मरीज के साथ एक ही अटेंडेंट को वार्ड में आने की अनुमति दी जाएगी। जेएएच के अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना ने बताया कि अस्पताल में एक मरीज के साथ-साथ आधा दर्जन से अधिक अटेंडेंट आ जाते हैं जिसके कारण विवाद की स्थिति बनती है और मरीज का इलाज करने में डॉक्टर को भी परेशानी होती है। मरीज को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ के साथ चर्चा के उपरांत अस्पताल प्रबंधन अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत भर्ती मरीज से मिलने के लिए उसके परिजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम को 4 से 5 बजे तक ही मिल सकते हैं। इसके बाद वार्ड में भर्ती मरीज के पास बिना गेट पास के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। वार्ड में एक मरीज के साथ एक अटेंडेंट ही रुक सकेगा। इसके लिए मुख्य द्वार पर गार्ड तैनात होंगे जो गेट पास चेक करेंगे।