ट्रेन की चपेट में आई युवती, मौत:बैग से मिले आधार कार्ड से हुई पहचान, परिजन बोले-हादसा नहीं हत्या है

Uncategorized

ग्वालियर में एक रविवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। घटना झांसी रोड थानाक्षेत्र की है। मृतका के पास मिले एक बैग और आधार कार्ड से पुलिस मृतका के घर तक पहुंची है। रविवार रात को मृतका के परिजन ने बेटी की मौत को हादसा या खुदकुशी न बताते हुए हत्या बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच शुरू कर दी है। झांसी रोड थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवती की लाश थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका के शव से कुछ ही दूरी पर एक बैग पड़ा था। जिसमें एक आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के आधार पर मृतका की पहचान कैंसर पहाडिय़ा निवासी यशोधरा वंशकार पुत्री नाथूराम वंशकार (19 साल) के रूप में हुई। पुलिस ने आधार कार्ड में दर्ज पते पर जानकारी की तो युवती की शिनाख्त हो गई। फिलहाल पता नहीं चला है कि युवती ने किन कारणों के चलते ट्रेन से कटकर जान दी है। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना स्थल के आसपार लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जिससे पता चल सके कि युवती ट्रैक की तरफ अकेले जा रही थी या कोई उसके साथ था।
परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
मामले का पता चलते ही मृतका के भाई भूवनेश व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया है कि युवती के साथ कोई घटना घटित हुई है और उसके साथ वारदात को अंजाम देकर उसका चेहरा कुचला गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतका का पीएम होने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ट्रेन से कटा युवक, दो पीस में मिला युवक का शव
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के निरावली पुल के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना का पता उस समय चला जब वहां से गुजर रहे लोगों की नजर युवक की लाश पर पड़ी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। युवक के ट्रेन की चपेट में आने से शरीर दो हिस्सों में बंट गया था। उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज या सामान नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का शव पीएम हाउस पहुंचा दिया है। साथ ही मृतक की सूचना जिले के सभी थानों को दे दी है। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
युवती की तलाश में सुबह से जुटी पुलिस
किले से युवती के गिरने की सूचना के बाद देर रात तक तलाश के बाद रविवार सुबह एक बार फिर से ग्वालियर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसका शव तलाशने के लिए किला तलहटी में उतरी और खबर लिखे जाने तक युवती की तलाश जारी थी। ग्वालियर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवती किले से गिर गई है और उसकी लाश ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित तलहटी में पड़ी है। इसका पता चलते ही पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में उतरी और देर रात तक अपना अभ्यिान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात करीब बारह बजे तलाश बंद की और रविवार सुबह से शाम तक युवती की तलाश की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस को मानना है कि किसी ने पुलिस को गलत सूचना दी है।