जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग:सभी पैसेंजर को उतारकर जांच की जा रही; जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी पहुंचे अधिकारी

Uncategorized

जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। नागपुर एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंचे हैं। सीआईएसएफ के अलावा महाराष्ट्र पुलिस भी मौजूद है। आशंका जताई जा रही है कि आपत्तिजनक सामान रखे होने की सूचना पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी अधिकारी पहुंचे हैं। रविवार सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट ने 71 पैसेंजर्स को लेकर जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। इसे 9:40 पर हैदराबाद में उतरना था। लेकिन 9:10 पर नागपुर एयरपोर्ट पर इसे लैंड कराया गया। इंडिगो ने कहा- सभी यात्री सुरक्षित जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से कहा गया है कि नागपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की जांच की जा रही है। हम उनसे संपर्क में हैं। इंडिगो की मैनेजर हिना खान ने कहा, ‘विमान की लैंडिंग क्यों हुई, यह साफ नहीं है। हालांकि, कैप्टन के पास पर्याप्त वजह होगी, जिस वजह से ऐसा किया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।’ सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट के वॉशरूम में लिखा मिला है कि प्लेन में बम है। जिसकी जानकारी मिलते ही पायलट ने नागपुर एयरपोर्ट पर विमान उतार दिया। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। फिलहाल, फ्लाइट के भीतर रखे सामान की जांच की जा रही है। इसके अलावा सुरक्षा टीम इस बात की भी जानकारी जुटाने में लगी है कि फ्लाइट में बम होने की बात किसने और कब लिखी? खबर लगातार अपडेट की जा रही है…