म्याना थाना इलाके के ग्राम पदमनखेड़ी में एक नव विवाहिता द्वारा सुसाइड का मामला सामने आया है। पति के अनुसार उसकी पत्नी ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या की, जबकि मायके वालों का कहना है कि इस जब वे बेटी के घर पर पहुंचे तो वह एक तख्त पर पड़ी हुई मिली। उन्हें ना तो कोई रस्सी मिली थी और ना ही कोई साड़ी। जिला चिकित्सालय में मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतका की शादी 1 वर्ष पहले ही हुई थी और वह ढाई महीने की गर्भवती है। मिली जानकारी के अनुसार पदमनखेड़ी के रहने वाले मनीष की पत्नी पूनम ने बीती रात घर के ही एक कमरे में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। उसके पति मनीष नेबताया कि वह अपनी दोनों बहनों का इलाज कराने के लिए गया हुआ था। तब तक पूनम ठीक ठाक थी, लेकिन जब वह लौटकर आया तो कमरा अंदर से बंद मिला। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। पहले तो कुछ देर बैठकर उसने इंतजार किया और फिर कमरे की एक खिड़की को तोड़कर अंदर देखा तो पूनम फंदे पर झूली हुई थी। इसी बीच उसके आवाज देने पर परिवार के अन्य लोग आ गए। सूचना पर पुलिस टीम भी पहुंची जिसने जांच-पड़ताल कर मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दूसरी ओर जिला चिकित्सालय में मौजूद मृतका के मायके वालों ने बताया कि बेटी की शादी पिछले वर्ष 21 मई 2023 को यहां की थी। पिछले 6 माह से सभी ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी जानकारी वह समय-समय पर मायके में देती रही थी। इन सभी ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि वे बेटी को 6 माह से परेशान कर रहे थे। उसे खाने-पीने तक नहीं देते थे। जानकारी देने पर हमेशा मायके द्वारा खाने-पीने का सामान पहुंचाया जा रहा था। यही नहीं बेटी के बताने पर दो बच्चों को राशन लेकर भेजा था, जो कि बेटी के कमरे में रखवा गए थे। इसी के बाद ससुराल वालों ने अभिषेक व अमित को बुलवाकर पूनम की पिटाई भी कराई थी। यह जानकारी बेटी ने उन्हें यह कहते हुए दी थी कि यह लोग उसे मारने की तैयारी कर रहे हैं और उसकी बात सत्य साबित हुई। रविवार सुबह जैसे ही सूचना मिली तो वे बेटी के ससुराल पहुंचे, जहां वे एक तख्त पर मृत अवस्था में मिली। इस दौरान ना तो रस्सी मिली और ना ही कोई साड़ी। मायके वालों ने कहा कि उनकी बेटी गर्भवती थी और यह सीधे-सीधे हत्या है। उन्होंने हत्या का आरोप पति मनीष सहित सदल सिंह, चचिया ससुर विजयभान सिंह, उसकी पत्नी, ऋषि, सपना, नीतेश आदि 8 लोगों पर लगाते हुए इन सभी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।