ग्वालियर में गिट्टी के खाका (गिट्टी की रेत) से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। टायर फटने से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दोनों युवक अपने ही वाहन के नीचे कुचल गए। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है, जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल बताया गया है। घटना बड़ागांव-खुरैरी के पास रविवार शाम की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाकर, दोनों शवों को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचाया है। प्रारंभिक पड़ताल में यही बात सामने आई है कि चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को दौड़ा रहा था, जिस पर टायर बर्स्ट होने से वह अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र के बैरजा से तीन व्यक्ति गिट्टी का खाका ट्रैक्टर ट्राली में भरकर बड़ागांव लेकर आ रहे थे। जब वह चितौरा रोड पुलिया के पास पहुंचे तो अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे का तेज धमाके के साथ बर्स्ट हो गया। टायर बर्स्ट होने के समय ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली में नीचे दबने से दो युवको की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे को होता देख इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को लोगों की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरार पहुंचाया। पुलिस ने ट्रॉली के नीचे दबे दोनों युवको के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
मृतक मजदूरी के लिए झांसी से आए थे
हादसे में जान गंवाने वाले सुमित आदिवासी व गनपत आदिवासी हैं। प्रारंभिक पड़ताल में पता लगा है कि दोनों मजदूर हैं और झांसी से काम की तलाश में कुछ महीने पहले ही ग्वालियर आए थे। हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक अभी होश में नहीं है। पुलिस उसका नाम पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस का कहना
इस मामले में बिजौली थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि गिट्टी के खाका से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। टायर फटने से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। जिसमें बैठे दो मजदूरों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा किन पर स्थितियों में हुआ जांच की जा रही है।