देश के ऐसे रिटायर्ड खिलाड़ी जो कभी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ एवं एशियन गेम्स समेत खेल मंत्रालय से अधिकृत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। लेकिन अशिक्षित या कम पढ़े-लिखे होने के कारण बेरोजगारी झेल रहे हैं। ऐसे खिलाड़ियों को पढ़ाने का निर्णय भारतीय खेल मंत्रालय ने लिया है। जिसके तहत एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फििजकल एजुकेशन) ग्वालियर में खिलाड़ियों को 4 स्पेशल कोर्स कराए जाएंगे। 12वीं पास और उससे कम शिक्षित 20 से 50 साल तक के खिलाड़ियों के लिए 30 एवं 45 दिन के दो-दो स्पेशल कोर्स तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें से 45 दिन के कोर्स में 30 दिन ऑनलाइन क्लास होगी, जबकि 15 दिन एलएनआईपीई में पढ़ाई होगी। 10 दिन इंटर्नशिप भी कराई जाएगी। वहीं 30 दिन के कोर्स में 20 दिन ऑनलाइन और 10 दिन फिजिकल क्लास रहेगी। ट्रेनिंग के बाद इन खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज में नौकरी दिलाने के लिए सरकार खुद पहल करेगी। जिसका पूरा रोडमैप तैयार किया गया है। कोर्स निशुल्क रहेगा। साथ ही एलएनआईपीई में फिजिकल क्लासेस की अवधि में रहने व खान-पान का इंतजाम भी किया जाएगा। 3 हाई लेवल कमेटियों का गठन
1. उच्च स्तरीय समिति: अध्यक्ष, युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मानसुख मांडविया, उपाध्यक्ष केंद्रीय राज्य खेल मंत्री रक्षा निखिल खडसे समेत 20 सदस्य हैं।
2. कार्यकारी समिति, अध्यक्ष, सचिव खेल एवं युवा मंत्रालय सुजाता चतुर्वेदी समेत 19 सदस्य हैं।
3. पाठ्यक्रम योजना समिति, अध्यक्ष, कुलपति एलएनआईपीई, ग्वालियर प्रो. इंदु बोरा समेत 6 सदस्य हैं। 20 से 50 आयु के खिलाड़ी कर सकेंगे 30 व 45 दिन का स्पेशल कोर्स 1. स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग: इसके अंतर्गत किसी भी खेल के खिलाड़ियों की फिटनेस बनाने एवं उसको मेंटेन रखने का एक्सपर्ट बनाएंगे।
2. फिटनेस सेंटर मैनेजर: इसके अंतर्गत जिम, क्लब एवं होटल आदि में मैनेजर की भूमिका निभाने की ट्रेनिंग देंगे।
3. स्पोर्ट्स फेसिलिटी केयर टेकर: इसके अंतर्गत जिम, क्लब खेल से जुड़ी हुई मशीनरी के रखरखाव के बारे में सिखाएंगे।
4. योगा ट्रेनर: योगा की बारीकियां सिखाई जाएंगी। 15 सितंबर तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 50 खिलाड़ियों का पहला बैच स्पेशल कोर्स करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, जो 15 सितंबर तक जारी रहेंगे। 4 कोर्स में 50-50 खिलाड़ियों का चयन पहले बैच में किया जाएगा। इस तरह नवंबर माह तक पहले बैच में 200 खिलाड़ियों का कोर्स कराकर उन्हें रोजगार दिलाने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है। एलएनआईपीई की वेबसाइट पर रीसेट पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहली बार हुई ऐसी पहल ^युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से रिटायर्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के सशक्तिकरण के लिए पहली बार ऐसा कदम उठाया जा रहा है। इस पूरे रोडमैप को पूरा करने के लिए 3 हाई लेवल कमेटियों का गठन किया गया है। एलएनआईपीई ने इन कोर्स की सामग्री तैयार करना शुरू कर दिया है। आवेदन आना भी शुरू हो गए हैं। केवल ग्वालियर में ही यह कोर्स पूरे कराए जाएंगे।
– डॉ. कृष्ण कांत साहू, समन्वयक रीसेट (प्रभारी रजिस्ट्रार, एलएनआईपीई)