कार की टक्कर से होटलकर्मी की मौत का मामला:वीडियो के आधार पर होगी उपद्रव करने वालों की गिरफ्तारी, आरोपी नाबालिग के बयान दर्ज

Uncategorized

भोपाल में शुक्रवार रात कार की टक्कर से हुई एक युवक की मौत के बाद सिटी हॉस्पिटल में हुए बवाल के मामले में शनिवार की रात को अस्पताल प्रबंधन ने उपद्रव करने वालों के वीडियो पुलिस को सौंप दिए हैं। टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि इन वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। शनिवार को नाबालिग की काउंस्लिंग कराई गई, घटना के बाद वह बेहद सेहमा हुआ है। नाबालिग के बयानों को भी दर्ज कर लिया गया है। उसने भीड़ द्वारा पीटने के परिवार से बदसलूकी करने की बात बयानों में कही है। हादसे का कारण अचानक बाइक को टर्न करना नाबालिग ने बताया है। बता दें कि हादसे के बाद सिटी हॉस्पिटल में जमकर बवाल हुआ था। घटना गोविंदपुरा क्षेत्र के शांति निकेतन के सामने तिराहे पर हुआ। इसके बाद लोग युवक को फौरन सिटी हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों की भीड़ उग्र हो गई। हॉस्पिटल में तोड़फोड और स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की गई। नाराज भीड़ ने पथराव भी किया। इस दौरान हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे ने हवाई फायरिंग की। पुलिस ने कार चला रहे नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज किया है। हॉस्पिटल में तोड़फोड़ को लेकर भी FIR हुई है। इधर, शनिवार को परिजन ने सिटी हॉस्पिटल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा। परिजन ने पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया और बॉडी लेकर नरसिंहगढ़ रवाना हो गए। वे अस्पताल सील करने की मांग कर रहे थे। जानिए क्या बोले डॉ उज्जवल गुप्ता चेतक ब्रीज के पास नाबालिग लड़के ने बाइक सवार को कार से जोरदार टक्कर मार दी। इलाज के लिए बाइक सवार को अस्पताल लाया गया। चेक करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना थाने में भी दी गई। इसी बीच रात करीब नौ बजे पार्षद रमेश भगवानी और लोकल बीजेपी के कार्यकर्ता कुछ लोग हॉस्पिटल में घुसे, स्टाफ के साथ मारपीट की। इसके बाद 50-60 लोगों की भीड़ इकट्ठा किया इसके बाद नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद गार्ड ने उन्हें बाहर जाने को कहा तो कैमरे में कैद हुआ है रमेश भगवानी ने उस भुजुर्ग गार्ड को मारा। इसके बाद उनलोगों ने पथराव शुरु कर दिया। उन्हें पता था कि मेरा घर बाजू में ही है। उस समय घर में मैं, मेरी पत्नी और मेरा भाई था। उन लोगों ने घर के बाहर आके नारेबाजी शुरु कर दी। डॉ को आज बाहर निकालो आज इसे मार देंगें। इतने में उनलोगों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी। इतने में मेरी मां आई थी उन लोगों ने मां को भी धक्का दिया। उनसे बदसलूकी की, इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो सभी लोग भाग गए। कितने मरीज उस वक्त अस्पताल में थे उस वक्त करीब 5-6 लोग भर्ती थे जिसका इलाज चल रहा था। उनके परिजनों के साथ भी मारपीट हो सकती थी हमनें उन्हें ऊपर छुपा रखा था। डॉ उज्जवल ने बताया कि गंभीर मरीजों में मेरी नानी आईसीयू में भर्ती है जिसका ईलाज चल रहा है। सभी लोगों में डर का माहौल था। 50-60 लोगों की भीड़ देखकर मरीज के परिजन काफी डरे हुए थे। क्या था मामला राकेश चौधरी निवासी अन्ना नगर (20 साल) एक होटल में अकाउंट्स डिपार्टमेंट में पदस्थ था। ड्यूटी से घर लौटते समय शुक्रवार की रात को उसे शांति निकेतन के सामने गोविंदपुरा में अनियंत्रित गति से दौड़ रही कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल राकेश की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।