भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर अभी तक सिख समुदाय के विरोध का सामना करना पड़ रहा था, पर अब भाजपा सांसद कंगना रनौत को उनकी ही पार्टी के नेता घेरने लगे हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने कंगना रनौत को लीगल नोटिस भेज दिया है। ऐसे में अब भाजपा सांसद की मुश्किल और बढ़ गई हैं। इससे पहले जबलपुर और इंदौर के सिख समाज ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कंगना की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ याचिका दायर की हैं। जबलपुर के पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने कंगना रनौत को लीगल नोटिस भेजकर उन्हें इमरजेंसी फिल्म वापिस लेने की चेतावनी दी है। पूर्व मंत्री हरेन्द्र जीत सिंब बब्बू ने कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाते हुए कहा कि कंगना अपना नाम चमकाने के लिए सिख समाज का अपमान कर रही हैं, और अपनी हरकतों से वो देश में विद्रोह भड़काना चाहती हैं। भाजपा नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने कहा कि कंगना पहले से कुरीतियां करती आईं हैं लेकिन देश का हालात ठीक नहीं हैं वो इन्हें और ना बिगाड़ें। भाजपा नेता बब्बू ने कंगना रनौत को नसीहत दी है कि वो एक सांसद होने की जिम्मेदारी निभाएं और सांसद पद की गरिमा भी बनाएं। पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव से मांग की है कि कंगना की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होने कहा कि कंगना की इमरजेंसी फिल्म में सिख समाज का गलत चित्रण किया गया है जि ससे प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सिक्ख समाज आक्रोशित है जो इस फिल्म का बहिष्कार करेगा। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री हरेंद्र जी से बब्बू ने कंगना रनौत के खिलाफ बोलते हुए कहा कि फिल्म अभिनेत्री के साथ-साथ अब आप सांसद और जनप्रतिनिधि भी हो। उन्होंने कहा की ना सिर्फ जबलपुर बल्कि पूरे देश से उन्हें लेकर नोटिस दिया जा रहा है। उन्होंने बताया की फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की इस फिल्म को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी उन्हें फटकार लगाई है। अगर यह फिल्म थिएटर पर लगती है तो निश्चित रूप से इसको लेकर सिख समाज कुछ न कुछ बड़ा एक्शन भी लेगा।