एडमिशन की लास्ट डेट, छात्रों को परेशानी:पीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर देर रात तक लगी रही भीड़

Uncategorized

दतिया पीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर बीते शनिवार को आखरी तारीख थी। जिस को लेकर देर रात तक कॉलेज में छात्रों की भीड़ लगी रही। कॉलेज का पूरा स्टाफ प्रवेश की प्रक्रिया कराने में व्यस्त रहा। करीब पांच दिन पहले तक महाविद्यालय में 50 फीसदी सीटों पर ही प्रवेश हो पाया था। हालांकि उसके बाद कभी साइट न चलने से तो कभी दूसरी तरह की परेशानियां आती रहीं। इसके चलते महाविद्यालय में देर रात तक प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्राओं की भीड़ लगी रही। कॉलेज स्टाफ की लापरवाही वहीं, छात्रों को एडमिशन में आ रही परेशानी को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ऋषभ राजा गुर्जर रात में कॉलेज पहुंचे और उन्होंने कॉलेज स्टाप पर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना था कि पहले छात्रों से ऑफलाइन दस्तावेज लिए गए। फिर उन्हें कॉलेज ऑनलाइन कर रहा है। अगर स्टाफ पहले ही ऑफलाइन लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड दस्तावेज करता तो छात्रों को है यह परेशान नहीं आती। कई छात्र ऐसे हैं जो जिले से 30 किलोमीटर दूर से आ रहे हैं। देर रात वह अगर घर लौटते है और उनके साथ कोई घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता है। कॉलेज के पास कंप्यूटर स्टाफ की कोई कमी नहीं है इसके बाद भी ऐसी लापरवाही क्यों बढ़ती जा रही है। एडमिशन की बढ़ाई जाएगी डेट कॉलेज स्टाफ अकेला है कि लगभग 80 प्रतिशत से अधिक एडमिशन पूरे हो चुके हैं। जो छात्र रह रहे हैं उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है एडमिशन की डेट आगे बढ़ाई जाएगी जिसके चलते उनके ऐडमिशन हो सकेंगे। इसको लेकर कॉलेज प्राचार्य डी आर राहुल प्रयास कर रहे हैं।