एक्सपर्ट्स ने नहरों से सिंचाई के लिए तकनीक बताई:किसान सम्मेलन में अनुबंध का आग्रह किया

Uncategorized

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (NVDA) के खरगोन डिवीजन ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें विशेषज्ञ व NVDA सदस्य (अभियांत्रिकी) एचआर चौहान ने नहरों से सिंचाई में तकनीकी संसाधनों के इस्तेमाल का आग्रह किया। उन्होंने कहा उद्वहन सिंचाई योजनाओं में अनुबंध कर नहरों के सुचारु संचालन में भागीदारी करें। पानी की जितनी जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करें, ताकि आखिरी छोर तक के किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके। नाबार्ड और केंद्रीय जल आयोग के पदाधिकारियों ने भी सम्मेलन में किसानों से चर्चा की। सम्मेलन में किसानों ने नहरों के संचालन व क्रियान्वयन से संबंधित समस्याएं रखी। उन्हें समाधान के आश्वासन मिले। इस दौरान बड़ी संख्या में जल उपभोक्ता संथा प्रतिनिधि व किसान मौजूद रहे। सिंचाई तकनीक व नहर अनुबंध की गुजारिश
एनवीडीए ईई मंत्री एमएस परस्ते ने बताया नहरों के संचालन में किसानों की सहभागिता के लिए किसान सम्मेलन का आयोजन रखा गया। नहरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचे। इस पर चर्चा हुई है। विशेषज्ञों ने किसानों को तकनीकी सिंचाई अवगत कराया। साथ ही नहरों का अनुबंध करने की गुजारिश की गई।