उज्जैन में दोपहर तक तपिश के बाद झमाझम बारिश:तेज बारिश का दौर शुरू होने से गर्मी से लोगों को मिली राहत

Uncategorized

उज्जैन में रविवार को सुबह से तेज धूप होने से गर्मी और उमस से परेशान लोगों ने दोपहर में अचानक सक्रिय हुए काले बादलों से तेज बारिश के बाद गर्मी से राहत की सांस ली। पिछले दो दिनों से तेज बारिश का दौर नही होने के कारण शनिवार को दिन का तापमान 31 डिग्री पर पहुंच गया था। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एक्टीव सिस्टम सक्रिय होने से आगे भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। रविवार को सुबह से ही आसमान में तेज धूप होने से गर्मी का माहौल बना हुआ था। तेज धूप से उमस के कारण लोग परेशान थे। दोपहर करीब दो बजे से अचानक काले बादल सक्रिय हुए और कुछ ही देर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब आधा घंटा तेज वर्षा के बाद हल्की बारिश होती रही। जिसके कारण तेज उमस से भी लोगों ने राहत महसूस की। एक दिन पहले शनिवार को वेधशाला में दर्ज दिन का अधिकतम तापमान 31.5 दर्ज हुआ था। वहीं रविवार को रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर पहुंच गया। वेधशाला के अधीक्षक डॉ.आरपी गुप्त ने बताया कि बारिश के लिए मध्यप्रदेश में सिस्टम बना हुआ है। उज्जैन में भी मानसून का सिस्टम सक्रिय हुआ है उम्मीद है कि अब तेज बारिश का दौर भी आगे चलता रहेगा। शनिवार शाम तक वेधशाला में दर्ज वर्षा के रिकार्ड के अनुसार 703 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।