इंदौर में रोटरी मण्डल 3040 का आयोजन:साक्षरता एवं सामुदायिक सेवा की अंतर नगरी सभा हुई, 250 रोटरी सदस्यों ने लिया हिस्सा

Uncategorized

रोटरी क्लब साक्षरता के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है, मुझे विश्वास है कि प्रदेश में साक्षरता का स्तर रोटरी के सदस्यों के सहयोग से बेहतर होगा मध्य प्रदेश से असाक्षरता कम होगी उनका यह कदम अनुकरणीय है। उपरोक्त विचार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा साक्षरता एवं सामुदायिक सेवा की अंतर नगरी सभा में वर्चुअली व्यक्त किए। रोटरी मण्डल 3040 द्वारा उज्जैन में साक्षरता अंतर्नगरी सभा के सफल आयोजन लिए पूर्व मंडलाध्यक्ष रोट. बीएम शिवराज, मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक, पूर्व मंडलाध्यक्ष रवि प्रकाश लंगर, रोटेशन क्लब प्रेसिडेंट ईश्वरचंद्र दुबे, पूर्व अध्यक्ष अवनीश गुप्ता एवं सभी रोटेरियंस को शुभकामनाएं दीं। अंतर नगरी सभा में मध्य प्रदेश एवं गुजरात के 250 रोटरी सदस्यों ने भाग लिया प्रारंभ में रोटरी क्लब उज्जैन के अध्यक्ष ईश्वर चंद दुबे ने स्वागत उद्बोधन दिया। रोटरी मंडल 3040 के गवर्नर अनीश मलिक द्वारा अपने उद्बोधन में साक्षरता हमारी पहली आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। पैनल डिस्कशन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश के संयोजक डॉ. राकेश दुबे ने दी। रोटरी के पूर्व गवर्नर रवि प्रकाश लंगर ने हर वर्ग को कैसे जोड़ा जाए पर अपने विचार व्यक्त किए। रोटरी के पूर्व गवर्नर गजेंद्र नारंग ने युवाओं एवं धार्मिक संस्थाओं को साक्षरता अभियान से कैसा जोड़ा जाए उसकी जानकारी दी ,निर्वाचित मंडल अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा , रोटरी मंडल की साक्षरता अध्यक्ष डॉक्टर रेनू सिंह ने सितंबर माह में टीचरों के सम्मान 8 सितंबर को जागरूकता रैली हेतु सुझाव दिए। सामाजिक सेवा के संदर्भ में पूर्व गवर्नर संजीव गुप्ता द्वारा दी गई। डॉ. तेजस मेहता ने नेत्र प्रत्यारोपण, पूर्व गवर्नर नितिन डफरिया द्वारा रोटरी फाउंडेशन पर अपने विचार व्यक्त किए। उपस्थित अतिथियों ने साक्षरता “अक्षर पोथी “ एवं कार्य योजना का विमोचन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में शिप्रा प्रवाह नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र रैना एवं डॉ. नलिनी लंगर ने किया। रोटरी क्लब उज्जैन की सचिव डॉक्टर जोशी ने आभार माना।