इंदौर के ट्रेजर टाउनशिप में वर्कशॉप:इको फ्रेंडली कार्यशाला में महिलाओं-बच्चों ने सीखा माटी के गणेश बनाना

Uncategorized

बिजलपुर स्थित ट्रेजर टाउनशिप में मिट्टी के गणेश बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 150 संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न स्वरूप में भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमाएं तैयार की। इस दौरान मिट्टी में विभिन्न किस्म के बीज भी मिलाए, ताकि विसर्जन के बाद घर आंगन में ही पौधे उग सकें। दरअसल, ये आयोजन जय गणेश मित्र मंडल के सौजन्य से जया शेट्टी के सहयोग से ये कार्यशाला आयोजित की गई। गणेश मंदिर समिति के अध्यक्ष राज मोरवानी ने बताया कि ट्रेजर टाउनशिप वर्ष 2018 से गणेश जी की स्थापना की जा रही है। इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया। साथ ही पर्यावरण को देखते हुए मिट्टी में बीजों को मिलाया गया, ताकि जब इन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा तो आंगन में नए पौधे के रूप में बप्पा का आशीर्वाद हमारे साथ हमेशा बना रहेगा। कार्यक्रम के दौरान महंत रुखमणी देवी ने सबको आशीर्वाद दिया। बच्चों को गणेश जी की छोटी-छोटी कहानियां भी सुनाई गई।