स्कूली बच्चों को डेंगू होमवर्क कार्ड दिए:स्कूल हेल्थ एक्टिविटी के तहत रोगों से बचाव की जानकारी दी

Uncategorized

खरगोन जिले में बारिश के दिनों में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में हेल्थ एक्टिविटी चलाकर मौसमी बीमारियों की जानकारी दे रहा है। कुकडोल में मलेरिया निरीक्षक अशोक कुशवाह ने बच्चों को मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया के बचाव की जानकारी दी। हायर सेकेंडरी कक्षा 11वीं व 12वीं के 163 बच्चों को “डेंगू होम वर्क कार्ड” देकर घर, आसपास, गांव में बचाव की गतिविधियों की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान प्राचार्य ललिता धुले, रामकृष्ण महाजन, CHO डॉ प्रवीण पटेल, MPW सुनील सोनी, ANM शिवकन्या चौहान, कविता शर्मा, आशा कार्यकर्ता जागृति चौहान, सुमन वर्मा, आशा सुपरवाइजर नर्मदा कुशवाह, सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सलिता तंवर सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। 3 साल में जिले में मलेरिया का एक भी मरीज नहीं
मलेरिया निरीक्षक कुशवाह ने बच्चों को बताया कि यह अच्छी बात है कि जिले में पिछले 3 साल में एक भी मलेरिया का रोगी नहीं मिला है। इस दौरान 62 हजार से ज्यादा स्लाइड तैयार की गई। इस स्थिति को कम से कम 2027 तक बनाए रखना है।