सूदखोरों ने ली युवक की जान, VIDEO:20 हजार उधार के 60 हजार दे चुका था फिर सूदखोर मांग रहे थे रुपए

Uncategorized

ग्वालियर में सूदखोरों ने एक युवक की पीट-पीटकर जान ले ली है। मारपीट की घटना 10 दिन पहले जीवाजीगंज इलाके की है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। मारपीट की घटना का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक ने हमलावरों से 20 हजार रुपए उधार लिए थे। 60 हजार रुपए वापस लौटा चुका था, लेकिन हमलावर फिर भी 20 रुपए और मांग रहे थे।
21 अगस्त को हमलावरों ने उसे बुलाकर हवाई फायर किया और बेरहमी से सड़क पर मारपीट की थी। तभी से वह अस्पताल में भर्ती था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था, लेकिन अब पुलिस हत्या के प्रयास के मामले को हत्या में तब्दील कर कार्रवाई कर रही है। शनिवार शाम 7.45 बजे तक शव को लेकर परिजन घर पहुंचे हैं। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित जीवाजीगंज नाग देवता मंदिर वाली गली में रहने वाला भीमा उर्फ दीपक सविता (सेन) सैलून का काम करता था। उसने ऋषभ तोमर नाम के युवक से 20 हजार रुपए उधार लिए थे जल्द वापस लौटाने की बात कही थी। लेकिन ज्यादा समय निकल जाने के बाद पैसा वापस नहीं मिला तो ऋषभ तोमर ने उसे 21 अगस्त 2024 जीवाजीगंज कार्तिकेय मंदिर के पास मिलने बुलाया और उसके आते ही पैसों का तकादा किया। उस वक्त उसके पास इतना पैसा जेब में नहीं था। इसलिए उधारी पटाने के लिए कुछ मौहलत मांगी। लेकिन ऋषभ राजी नहीं था। इसी बात पर बहस हुई तो ऋषभ के साथ पियूष लोधी ने कट्‌टे से हवाई फायर कर दिया। फायर कर दोनों बदमाशों ने उसके साथ जमकर लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। दीपक को घायल कर हमलावर मौके से भाग निकले थे। हमले का पता चलते ही दीपक के परिजन इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका कुछ देर इलाज के बाद उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया है।
दिल्ली में शनिवार सुबह तोड़ा दम
ग्वालियर से दिल्ली रैफर करने के बाद उसका दस दिन से लगातार इलाज चल रहा था। इस बीच पुलिस ने फायरिंग और मारपीट की घटना पास लगे CCTV कैमरे के फुटेज के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों आरोपी ऋषभ तोमर और पीयूष लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में शनिवार सुबह 10 बजे दिल्ली में घायल दीपक ने दम तोड़ दिया। परिजन रात 7.45 बजे उसका शव लेकर ग्वालियर पहुंचे हैं। पुलिस ने मौत की सूचना पर जांच को आगे बढ़ाते हुए हत्या के प्रयास के मामले को हत्या में तब्दील करने की तैयारी पूरी कर ली है।
20 हजार रुपए के 60 हजार रुपए लौटा चुका था
मृतक के परिजन का कहना है कि दीपक पहले एक सैलून पर कारीगर था। उसके बाद उसका काम छूट गया था। कुछ महीने पहले उसने हमलावरों से 20 हजार रुपए उधार लिए थे। हमलावरों ने यह रुपए उसे 20 प्रतिशत ब्याज पर दिए थे। परिजन का कहना है कि सूदखोर 20 हजार रुपए के बदले 60 हजार रुपए वसूल चुके हैं। इसके बाद भी 20 हजार रुपए और मांग रहे थे।
घर में अकेला था कमाने वाला
दीपक परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसके पिता बुजुर्ग हो चुके हैं। दो भाइयों में दीपक छोटा है और बड़े भाई की तबीयत अक्सर खराब रहती है। दीपक की पांच साल पहले शादी हुई थी। उसके 3 साल का बेटा व डेढ़ साल की बेटी है। पूरे घर का खर्च वही उठा रहा था। उसके जाने के बाद पूरा परिवार बेसहारा हो गया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि एक युवक को 20 हजार रुपए की उधारी के लिए दो युवकों ने मारपीट की थी। जिसका CCTV फुटेज भी वायरल हुआ था। घटना दस दिन पहले की है। घायल ने इलाज के दौरान शनिवार को दिल्ली में दम तोड़ दिया है। आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।