विदिशा में झमाझम बारिश:मौसम में ठंडक घुली, अब तक 9150.3 एमएम हुई बरसात

Uncategorized

विदिशा में एक सप्ताह के बाद फिर से बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक हो गई। जिले में अब तक 9150.3 एमएम बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल के 31 अगस्त तक के 7474.9 एमएम से अधिक है। आज (शनिवार) सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर के बाद काली घटा छा गई और शाम को तेज गर्जना के साथ बारिश होने लगी। आधे घंटे की बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई। अब तक सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में 1279.6 मिमी दर्ज की गई। जबकि गुलाबगंज तहसील में सबसे कम 662 मिमी बारिश हुई। विदिशा में 998 मिमी, बासौदा में 808 मिमी, कुरवाई में 1127.1 मिमी, सिरोंज में 762 मिमी, लटेरी में 925 मिमी, ग्यारसपुर में 769 मिमी, नटेरन में 858 मिमी, और शमशाबाद में 971 मिमी बारिश हो चुकी है ।