राष्ट्रीय पोषण माह:महिला बाल विकास के ज्वाइंट डायरेक्टर ने “एक पौधा मां के नाम” रोपकर अभियान का शुभारंभ किया

Uncategorized

भिंड शहर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जाएगा इसकी शुरुआत 31 अगस्त की दोपहर से कर दी गई है विभाग के ज्वाइंट डायरेक्ट डीके सिद्धार्थ ने कलेक्ट्रेट परिसर में “एक पौधा मां के नाम” रोपकर अभियान का शुभारंभ किया। महिला एवं बाल विकास द्वारा कुपोषण को हराने के लिए प्रदेश भर में राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के माध्यम से आंगनवाड़ी से लेकर परियोजना जिला स्तर पर अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके साथी ऐसे धात्री माता और कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाएगा। जो कुपोषण के शिकार लंबे समय से चले आ रहे हैं इनके जीवन में सुधार और स्वास्थ्य में बदलाव के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा। इसी अभियान को गति देने के लिए महिला एवं बाल विकास के जड़ डायरेक्टर द्वारा कलेक्ट परसों के लाडली वाटिका में पौधा रोपित किया गया। इस मौके पर परियोजना अधिकारी बरोही परशुराम शर्मा, प्रभारी परियोजना अधिकारी भिण्ड ग्रामीण ऋचा कुशवाह, विकास खण्ड समन्वयक भिण्ड ग्रामीण गिरीश शर्मा साथ रहे।