रतलाम में मदद के नाम पर महिला के साथ ठगी:नोट की गड्‌डी दिखाकर उतरवा लिए मंगलसूत्र व टॉप्स

Uncategorized

रतलाम में शनिवार रात मदद के नाम पर एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पहले महिला से महिला ने मदद मांगी। किराए के रुपए मांगे। इसके बाद ठगने वाली महिला के दो पुरुष साथी आए। महिला को नोटों की गड्‌डी दिखाकर मंगलसूत्र व सोने के टॉप्स उतरवा कर रफूचक्कर हो गए। घटना कस्तुरबा नगर मेन रोड पर शक्ति नगर निवासी मंजूबाई (45) पति कैलाश राठौर के साथ हुई है। महिला खाना बनाने का काम करती है। पैदल घर जा रही थी। ठगी का शिकार होने के बाद जब महिला रोने लगी तो लोगों की भीड़ लग गई। महिला ने पूरा माजरा बताया। तब लोगों ने थाना औद्योगिक क्षेत्र को सूचना दी। आईए थाना थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि कस्तूरबा नगर रोड स्थित होटल राजभोग के सामने एक महिला ने मंजूबाई से किराए के रुपए मांगे। रुपए मांगने वाली महिला के साथ 8-10 साल का बच्चा भी था। महिला ने मंजूबाई से कहा कि उसके पास किराए के रुपए नहीं है। मदद कर दो। मंजूबाई ने उसे 50 रुपए दिए। इसी दौरान दो लोग और उसके पास आए। उन्होंने मंजूबाई को नोटों की गड्‌डी दिखाई। बोले कि मंगलसूत्र और टॉप्स उतारकर दे दो। यह नोट की गड्‌डी रख लो। हम गहने लौटाए तो तुम नोटों की गड्डी लौटा देना। मंजू बाई ने बताया कि उसे उस दौरान होश ही नहीं रहा। मंगलसूत्र और टॉप्स उतारकर दे दिए। फिर वो लोग ऑटो में बैठ निकल गए। कुछ देर बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। तब वह रोने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंची। घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी।