मौत पर बवाल:अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी नहीं, डॉक्टर्स बोले- आंदोलन करेंगे

Uncategorized

गौतम नगर के पास शुक्रवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के बाद सिटी मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल और डाॅक्टर के घर में जमकर तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर जब्त की है। उपद्रवियों में से कुछ लोगों ने बिजली बंद करने के लिए बेसमेंट में जाकर एमसीबी गिरा दी थी, ताकि सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाएं। इधर, मप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन, यूनाइटेड डॉक्टर फेडरेशन एवं मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अस्पताल संचालक डॉ. सब्यसाची गुप्ता से मुलाकात की। इस घटना का विरोध जताते हुए आरोपियों पर मामला दर्ज कार्रवाई की मांग की है। वहीं डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं चेतावनी भी दी है कि कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। पुलिस ने जब्त की डॉक्टर के बेटे की टॉय गन गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक विकास नगर निवासी राकेश शुक्रवार की रात शांति निकेतन के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे सिटी मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल लाया गया था, जहां बाहर डाॅक्टरों ने चेक करने के बाद हमीदिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद भीड़ ने अस्पताल और डाॅक्टर सब्यसाची गुप्ता के घर में जमकर तोड़फोड़ की थी। हमले के पीछे पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक, अस्पताल के सामने मोमोस का ठेले लगाने वाले और स्थानीय पार्षद को जिम्मेदार ठहराया है। उपद्रवियों की पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही डाॅ. गुप्ता के बेटे उज्जवल के पास से पुलिस टाॅय गन जब्त की है। भीड़ को काबू करने के लिए उज्जवल द्वारा इसी गन से फायर किए गए थे। गन का एफएसएल से परीक्षण कराया जा रहा है। नाबालिग कर रहा है एनडीए की तैयारी…
टीआई अवधेश सिंह तोमर के मुताबिक ओल्ड साकेत नगर निवासी 17 वर्षीय कार चालक 11वीं का छात्र है। वह एनडीए की तैयारी कर रहा है। उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। उसे किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसके पिता को भी आरोपी बनाया जाएगा। वे किराना व्यापारी हैं। प्रदर्शन के कारण आधा घंटा ट्रैफिक रहा बाधित
इधर, शनिवार को पीएम के बाद परिजनों ने मृतक का शव अस्पताल के सामने रखकर प्रदर्शन किया, जिस कारण करीब आधा घंटा रास्ता बाधित रहा। उनका आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन ने हमीदिया ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की। हालांकि पुलिस के समझाने के बाद परिजन शव लेकर रवाना हो गए। कार चालक नाबालिग के ब्लड सैंपल पुलिस ने लिए हैं। उसे जेजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।