सागर लोकसभा सीट के एक बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा अकेले 15 वोट डालने का दावा करने और इसका वीडियो वायरल करने के मामले में कांग्रेस ने आपत्ति करते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि सागर लोकसभा सीट का चुनाव शून्य घोषित किया जाए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी को भी घेरा है। इसके साथ ही मूंग खरीदी का भुगतान नहीं किए जाने के मामले में भी सिंघार ने एमपी सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर वह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा दावा किया जा रहा है कि उसने लोकसभा चुनाव में अकेले 15 वोट डाले हैं। सिंघार ने इस वीडियो के साथ लिखा है कि मैं इसे लोकतंत्र का अपमान मानता हूँ….15 वोट मैंने डाले… 13 बूथों पर कांग्रेस का एजेंट बैठने नहीं दिया, ये बात कोई और नहीं भाजपा का कार्यकर्ता कह रहा है.. उन्होंने लिखा है कि नरेंद्र मोदी बताएं कि क्या यही तरीका है बीजेपी के चुनाव जीतने का, मैं इसे लोकतंत्र का अपमान मानता हूं और चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि आज ही इस मामले को संज्ञान में ले और सागर का निर्वाचन शून्य घोषित करें। 15 दिन हो गए, मूंग खरीदी का भुगतान नहीं हुआ सिंघार ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री से आग्रह है कि अन्नदाता की मेहनत का पैसा तो मत अटकाइए। 26 जून से 5 अगस्त तक प्रदेश में एमएसपी पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद की गई थी। मूंग खरीद को बंद हुए 15 दिन हो गए। इसके बाद भी एमपी के हजारों किसानों को अभी तक मूंग का भुगतान नहीं हुआ। मूंग ख़रीदी प्रारंभ से जिन किसानों ने मूंग दी उनका भी भुगतान नहीं जबकि सरकार ने 7 दिन में भुगतान का दावा किया था। सिंघार ने सवाल किया कि क्या हुआ दावे का ? दावा झूठा निकला। फसल का भुगतान समय पर नहीं होता, तो किसान अपने परिवार का भरण-पोषण और अगली फसल की तैयारी कैसे करेगा ? उन्होंने लिखा है कि एमपी सरकार को कम से कम किसानों के साथ तो ऐसा जुल्म नहीं करना चाहिए, भुगतान नहीं होने से परेशान किसान किससे शिक़ायत करने जाएं?