मुरैना पुलिस की पहल पर जिला प्रशासन ने 6 व्यक्तियों के शस्त्र लायसेंस निरस्त कर दिए हैं। यह वह लोग हैं जिनके ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं तथा लंबे समय से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। यह निर्णय पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के आदेश पर लिया गया है। बता दें, कि जिले में ऐसे कई अपराधी हैं जिनके ऊपर लंबे समय से अपराध लंबित हैं तथा वे लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। यह अपराधी किस्म के लोग अपने शस्त्रों का दुरपयोग करते हैं तथा लोगों को धमकाते हैं तथा अपराध करते हैं। मुरैना जिले में आए नवागत पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने ऐसे अपराधियों के शस्त्र लायसेंस निर्सत करने का निर्णय कर लिया है तथा पहली खेप में आधा दर्जन अपराधियों के शस्त्र लायसेंस निरस्त करने की जिला प्रशासन से अनुशंसा की तथा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। इन लोगों के किए शस्त्र लायसेंस निरस्त 1-गिर्राज उर्फ पप्पू पुत्र रामजीलाल बघेल, खरिका गांव, थाना देवगढ़ के ऊपर आधा दर्जन अपराध लंबित हैं। इनका शस्त्र लायसेंस निरस्त किया गया है। 2-शांतिलाल उर्फ शांतिदास पुत्र पंचमदास, बैरागी, निवासी शाला चौकी, तुस्सीपुरा देवगढ़ के ऊपर चार अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। 3-गंगाधर शर्मा पुत्र गिरवर शर्मा, निवासी ग्राम मंजीतपुरा, थाना देवगढ़ के ऊपर 4 अपराधिक प्रकरण लंबित हैं। 4- गिर्राज पुत्र रामसेवक शर्मा, निवासी ग्राम गीलापुरा, थाना अंबाह पर दो अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। 5-मुन्नाखान पुत्र छुट्टन खान, निवासी ग्राम उरहाना, थाना रिठौराकलां पर एक अपराधिक प्रकरण लंबित है। 6-बलवीर शर्मा पुत्र शिवचरण शर्मा, निवासी मुरैना गांव, थाना सिविल लाइन पर चार अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उपरोक्त सभी के शस्त्र लायसेंस निरस्त किए गए हैं।