इंदौर के एरोड्रम पुलिस के पास एक मामला आया है। उक्त मामले की जानकारी उज्जैन से पुलिस ने भेजी है। जिस पर इंदौर में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। यहां रहने वाली पीड़िता को वीआईपी दर्शन करवाने के नाम पर महाकाल मंदिर में आरोपी ने हिंदूबन दोस्ती की। फिर होटल में रेप कर अपना असली नाम बताया। वह पीड़िता को अजमेर ले गया वहां ले जाकर उसके साथ निकाह किया बाद में पीड़िता को पता चला कि वह शादीशुदा है। पीड़िता मामले की शिकायत दर्ज कराने उजजैन पहुंची। वहां से प्रकरण को इंदौर एरोड्रम पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 31 साल की महिला ने कबीर यादव उर्फ मोहम्मद शरीफ बाबर निवासी भेरूगढ़ पर रेप सहित गंभीर धाराओं मे केस दर्ज कराया है। एरोड्रम पुलिस को उज्जैन पुलिस से एक शिकायत मिली। जिसमें पडुता ने बताया कि वह इंवेट का काम करती है। 2016 में शादी के बाद एक बेटी है। पति को नशे के चलते 2018 में तलाक दे दिया। अगस्त 2019 में अपने भाई के साथ उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंची। यहां एक दुकान पर कबीर यादव मिला। उसे बोला कि वह जल्द वीआईपी दर्शन करा देगा। कबीर से इस दौरान मोबाइल नंबर मिला। वह बात करने लगा। 29 मार्च को पीड़िता का जन्मदिन था। कबीर ने कहां कि अजमेर घूमने चलना है। वह उसके साथ चली गई। यहां एक होटल में उसने रखा। इसके बाद 26 को वापस उजजैन लेकर आ गया। यहां पर चिमनबाग इलाके में किराये के कमरे में रखा। वह कहने लगा कि तुम्हें पंसद करता हूं। शादी करेगा। यहां कुछ दिन तक सबंध बनाए। लेकिन शादी नही की। कुछ दिन बाद कबीर ने बातचीत में कहां कि उसका असली नाम माेहम्मद शरीफ बाबर है। यह सुनकर धक्का लगा। उसके साथ रहने से इंकार किया तो वह जान से मारने की धमकी।
फोटो वीडियो के नाम से ब्लैकमेल
आरोपी ने कहां कि उसके कुछ फोटो और वीडियो उसके पास है। उसके साथ कई दिनों तक रही है। जबरन बदनामी होगी। साथ में रहने के अलावा कोई चारा नही। वह ब्लैकमेल करने लगा। उसने कहां कि चुपचाप अजमेर शरीफ चलो जैसा कहता हूं वेसा करो। इसके बाद वह लेकर अजमेर गया ओर यहां निकाह किया। यहां से निकाहनामा लिया और उज्जैन आ गई। कुछ दिन बाद पता चला कि कबीर उर्फ मोहम्मद शरीफ शादीशुदा है। उसकी पत्नी भी अलग मकान में रहती है। उससे इस बारे में बात की तो कहने लगा कि उसे इसी तरह से रहना होगा। पीड़िता ने पत्नी को तलाक देने की बात कही तो पीड़िता को घर से कहां कि वह अपने हिसाब से जी ले। जो कुछ उसे करना था वह सब कर चुका है। पीड़िता अपने घर इंदौर पहुंची और कबीर उर्फ मोहम्मद शरीफ को लेकर केस दर्ज करा दिया।