भोपाल में शनिवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बड़ी संख्या में ठेले, पान पार्लर, स्टैंड बोर्ड, टेबल, भट्टी, काउंटर, स्टूल, कुर्सी सहित अन्य प्रकार की सामग्री जब्त की गई। पार्क में रखी गई गाड़ियों को भी हटाया गया। निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने शनिवार को कोलार रोड, कटारा हिल्स शिव मार्केट, 11 मील, बागसेवनिया, एम्स हास्पिटल, आसिमा मॉल, पिपलिया पेंदे खां, बिट्ठल मार्केट, गेहूंखेड़ा, एमपी नगर, आईएसबीटी, जिंसी चौराहा, जहांगीराबाद, आजाद मार्केट, रॉयल मार्केट से लालघाटी, लिंक रोड नंबर-1, न्यू मार्केट, काटजू हॉस्पिटल आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की। पिपलियां पेंदे खां में नाली पर अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे और जहांगीराबाद चौराहा पर रीना फास्ट फूड रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा नाली पर बनाए गए अवैध शेड को हटाने की कार्रवाई की गई। वहीं, आसिमा मॉल क्षेत्र में अवैध रूप से पार्क किए गए 12 दोपहिया वाहन हटवाए। निगम अमले ने 3 ठेले, 1 पान पार्लर, 10 स्टैंड बोर्ड के अलावा बड़ी संख्या में टेबल, कुर्सी, भट्टी, स्टैंड बोर्ड, काउंटर, जाली, फ्रेम, स्टूल, बैंच आदि जब्त किए। 11 मील क्षेत्र में अवैध रूप से लगी 2 सब्जी व 2 मोबाइल कवर, लिंक रोड नंबर-1 पर टेडी बियर की दुकानों को भी हटाने की कार्रवाई की गई।