भोजपुर क्लब में ‘किड्स आर्ट ‘ मिट्टी के गणेश वर्कशॉप:4 घंटे में बच्चों ने बनाए मिट्टी के गणेश, मूषक और मॉडल

Uncategorized

राजधानी में 7 सितंबर से गणपति बप्पा सभी के घरों में विराजमान होने वाले हैं । ऐसे में बड़ों से लेकर बच्चे भी उनकी स्वागत में उत्साहित है। बप्पा के आगमन को इको फ्रेंडली बनाने के लिए अनफोल्ड अफेयर्स की ओर से शनिवार को भोजपुर क्लब में ‘किड्स आर्ट ‘ मिट्टी के गणेश वर्कशॉप का आयोजन किया गया। 4 घंटे में बच्चों ने बनाए मिट्टी के गणेश, मूषक और मॉडल। वर्कशॉप की शुरुआत आर्टिस्ट अमन ने इंट्रोडक्शन सेशन से किया। इसके तहत उन्होंने बच्चों को पहले मिट्टी को गूंधना सिखाया। एक बार मिट्टी को स्पर्श करने के बाद ही बच्चों में ऊर्जा आ गई। अपूर्वा पाटीदार और वंशिका खटवानी द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों में आर्ट एंड कल्चर के साथ अपने ट्रेडिशन के प्रति अवेयर करना रहा। इस मौके पर नन्हें बच्चों ने एक-एक स्टेप को फॉलो करते हुए मिट्टी की लोई से गणेश का आकार देना शुरू कर दिया। लगभग 2 घंटे में सभी बच्चों ने पेरेंट्स के साथ मिलकर मिट्टी के गणेश की सुंदर प्रतिमा बना ली। अंत में बच्चों ने गणेश की बोर्ड पेंटिंग और डेकोरेशन का काम किया । जहां पसंदीदा रंग और डेकोरेटिव आइटम्स से गणेश को सजाया गया। गणेश और मूषक को सजाने के बाद बच्चों ने चॉकलेट मोदक बनाना भी सीखा। इस वर्कशॉप में 50 से ज्यादा बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ शामिल हुए।