प्रदेश व्यापी कॉम्बिग गश्त में थाना नेपानगर पुलिस ने चोरी, नकबजनी केस के मुख्य आरोपी मुसु उर्फ मस्सु पिता केकु निवासी चैनपुरा और पशु चोरी में फरार आरोपी रमेश उर्फ रेमडिया पिता भुराला के अलावा 1 स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि एसपी देवेंद पाटीदार के निर्देश पर जिले में कॉम्बिंग गश्त की जारी है। इसके तहत थाना क्षेत्र, चौकी नावरा क्षेत्र में अलग-अलग टीम गठित कर स्थायी गिरफ्तार वारंटी, फरार आरोपी, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, जेल रिहाई, प्रभावशील जिला बदर हुए अनावेदकों की चेकिंग के लिए टीमों को क्षेत्र में रवाना किया गया। कॉम्बिंग गश्त के तहत धारा 379 भादंवि और धारा 331, 4 305 ए में वारदात के दिन से दिनांक से फरार मुख्य आरोपी मुसु उर्फ मस्सु पिता केकु 50 साल निवासी चैनपुरा को पकड़ा गया, जो दोनों प्रकरण में अपने आपको काफी समय से छिपा रहा था। वह थाना निंबोला का भी पुराना स्थायी वारंटी है। साथ ही कॉम्बिंग में अपराध धारा 303 ए बीएनएस पशु चोरी में फरार आरोपी रमेश उर्फ रेमडिया पिता भुरला निवासी बोरखेड़ा थाना बिस्टान जिला खरगोन को भी गिरफ्तार कर पशु चोरी में उपयोग में लाया गया। पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 10 जी 3629 को जब्त किया गया। साथ ही 01 स्थायी वारंटी मोतीराम पिता गोपाल 40 साल निवासी तालाबढाणा बाकड़ी को गिरफ्तार कर स्थायी वारंट तामीली करने में सफलता मिली।