पुलिस अधिकारियों ने थानों का किया निरीक्षण:व्यवस्थाओं को दिखा, गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई करने के निर्देश

Uncategorized

शाजापुर जिले में शुक्रवार रात को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस थानों का निरीक्षण किया। पुलिस की कार्य प्रणाली की समय-समय पर समीक्षा के निर्देश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए हैं। उक्त निर्देश पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एडिशनल एसपी टी.एस. बघेल और समस्त एसडीओपी द्वारा जिले के थानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से हवालात को चैक किया गया जिसमें साफ-सफाई रखने के साथ-साथ गेट में जाली लगवाने, हवालात के रोशनदान को बंद करने एवं अन्दर बने शौचालय की साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं सीसीटीवी कैमरों को लगातार चालू रखने एंव सीसीटीवी कैमरों का बैकअप सिस्टम बेहतर रखने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। यदि सीसीटीवी कैमरों में किसी प्रकार की समस्या होती है उसके बारे में त्वरित रूप से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया जाए एवं सीसीटीवी कैमरों की स्क्रीन थाना प्रभारी के कक्ष के साथ-साथ एक और अतिरिक्त स्क्रीन थाने के एचसीएम कक्ष में लगाने के लिए निर्देशित किया। थाने के रजिस्टर गुण्डा, एचएस, जिला बदर रजिस्टर चैक कर सीसीटीएनएस एंट्री में मुख्य रूप से न्यायालय से प्राप्त समंस वारंट को तामील कराकर उसी माध्यम से वापस न्यायालय को भेजने के लिए निर्देशित किया। थाने के सभी रजिस्टर को अपडेट रखने एवं साफ-सफाई व्यवस्थित रखने के लिए निर्देशित किया गया। अपराध रजिस्टर वारंट तामीली एमएलसी रजिस्टर, गुण्डा, एचएस फाईल स्थायी वारंट फाईल का अवलोकन कर निरीक्षण किया गया। थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियों एवं आदतन आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।