पिता-पुत्र की आत्महत्या का मामला:ब्राह्मण महासभा ने न्यायिक जांच की मांग की; रैली निकाली

Uncategorized

धार जिले के महगांव मंदिर के पुजारी पंडित अजय पिता विष्णुप्रसाद दुबे (50) व पुत्र शशांक दुबे (20) की आत्महत्या के मामले में ब्राह्मण महासभा खरगोन ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की। पदाधिकारी ने मामले में पिता-पुत्र के साथ धामनोद पुलिस की बदसलूकी और प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए नर्मदा में आत्महत्या करने का कदम उठाने की बात कही है। महासभा पदाधिकारियों ने बताया एक समाज के लोगों के दबाव में दोनों के साथ थाना धामनोद के पदस्थ एसआई नरबद सिंह, टीआई अमित कुशवाह ने झूठे आरोप लगाकर 3 घंटे तक प्रताड़ित किया। ज्यादा दबाव देने व उन्हें कोई कानूनी मदद नहीं देने से निराश होकर पिता पुत्र ने नर्मदा कूदकर आत्महत्या कर ली। 25 अगस्त को उनके शव मिले थे। आज (शनिवार) को ब्राह्मण महासभा खरगोन राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मामले के निष्पक्ष जांचकर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मधुसूदन दुबे, अजय नागर, महिला मंडल अध्यक्ष स्वधा पंडित, रेखा त्रिवेदी, सीमा दुबे, सुधा व्यास, सुधा मोयदे, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दीपक घोड़े, जितेंद्र जोशी, डॉ केआर शर्मा, हरीश त्रिपाठी, हेमंत खोडे, प्रकाश मंडलोई, संजय बर्वे, निरज पाठक, सीके पाठक, पवन बिल्लोरे सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन थे। घटना की निंदा की, सजा देने की मांग महासभा प्रमुख कुबेर जोशी ने ब्राह्मण महासभा खरगोन और संपूर्ण ब्राह्मण समाज इस घटना की निंदा और विरोध करते है। इसके साथ ही मांग करते हैं कि प्रताड़ना में शामिल लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो। कानूनी कार्रवाई की जाए और दोषियों को जल्द सजा दी जाए।