जिले के ईसागढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार देर शाम से रात के समय लगभग ढ़ाई घंटे तेज बारिश हुई। जिसकी वजह से पाठखेड़ा गांव के एक दर्जन के करीब घरों में पानी भर गया। लोगों के घरों में रखा घर गृहस्थी का सामान पानी से खराब हो गया। घुटने तक पानी भरने के कारण लोग आधी रात तक पानी उतरने का इंतजार करते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक से तेज बारिश होने लगी। इसी दौरान नाले का पानी धीरे-धीरे बस्ती तक पहुंच गया और कुछ ही देर में लोगों के घरों में भर गया। लगभग घुटने तक पानी आ गया। बारिश थमने के बाद एक घंटे बाद तक पानी बढ़ता रहा। जिसके बाद घटना की सूचना पटवारी को दी गई। पटवारी गांव तक तो आ गया लेकिन जिस बस्ती में पानी भरा था वहां बीच का नाला उफान पर होने के कारण उसे स्थान पर नहीं पहुंच सके। रात करीब 12:00 बजे तक लोगों के घरों में पानी भरा रहा। तब तक लोग पानी उतरने का इंतजार करते रहे। इस दौरान नाला उफान पर था जिसके कारण से गांव की ओर लोग नहीं निकल पा रहे थे। जिस जगह पर पानी भरा है वह पाठखेड़ा गांव की एक बस्ती है यहां पर लगभग 8 से 10 घरों में अधिक पानी भरा था। इनमें सबसे अधिक इस गांव के राकेश अहिरवार, कल्याण अहिरवार, रघुवर जाटव, रमेश रजक, अनीता बाई जाटव, भोगीराम अहिरवार, लीलाबाई, अशोक ओझा, सुरेश ओझा एवं बाला अहिरवार के घरों में पानी भरा था।