शनिवार को जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह ने इंजीनियर, प्रभारी सचिव, बीसी आवास, पर्यवेक्षक और एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब पेश करने के निर्देश जारी किए हैं। 30 अगस्त को निरीक्षण के दौरान कमियां मिली पर ये कार्रवाई की। पीएम जनमन शिविर में हितग्राहियों ने सीईओ से बताई समस्याएं दरअसल 30 अगस्त को जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह परियोजना अधिकारी आवास सीएस सिंह के साथ खारीडीह गांव में आयोजित पीएम जन मन शिविर में पहुंची थीं। हितग्राहियों ने अपनी समस्या बताई।इसके बाद सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास की हितग्राही राम प्यारी और रंग लाल सहित कई हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर जानकारी ली। ये लापरवाही हुई उजागर पोषण आहार,आयुष्मान कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, राशन पात्रता पर्ची की जानकारी हितग्राहियों से ली। तो लापरवाही उजागर हो गई। जारी आदेश में बताया गया कि खारी डीह ग्राम पंचायत में 80 बैगा आदिवासी परिवारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए गए हैं और उन्हें बनाने में कोई प्रयास नहीं किया गया। आगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के आधार कार्ड नहीं बनवाए गए। 101 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है, उनमें से 95 को पहली किस्त, 91 को दूसरी और 47 आवास के हितग्राहियों को तीसरी किस्त जारी की जा चुकी है।6 महीने बीत जाने के बाद महज 20 आवास ही पूर्ण कराए जा सके हैं। इनको जारी किए नोटिस इस पर सीईओ ने इंजीनियर ज्ञान अनुग्रह देवड़ा, प्रभारी सचिव निशा ठाकुर, बीसी आवास लवकेश ठाकुर, पर्यवेक्षक मीरा उईके, स्वास्थ्य कार्यकर्ता मालती मार्को को नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब मांगा है।