सतना के नागौद कस्बे में दुकान के बाहर खड़ी एक कार को बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाते हुए उसमे आग लगा दी। हालांकि आग बुझा ली गई लेकिन इस घटना ने कस्बे में सनसनी फैला दी है। आशंका है कि बाइक सवार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। कार जलने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, नागौद कस्बे में बिक़रा मोड के पास अनुराग सिंह की बेकरी की दुकान है। शुक्रवार रात अनुराग अपनी दुकान पर थे और उनकी कार बाहर खड़ी थी। इसी दौरान रात लगभग साढ़े 8 बजे बाहर खड़ी उनकी आई 20 कार आग की लपटों से घिर गई। यह देखते ही अनुराग और आसपास के अन्य दुकानदार दौड़े और पानी की मदद से आग बुझा दी और कार में ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। स्थानीय अन्य दुकानदारों से पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार दो युवकों ने बोतल के अंदर कोई तरल पदार्थ भर कर कार की तरफ फेंका था। पहले एक बार एक बोतल फेंकी थी लेकिन जब आग नहीं लगी तो दूसरी बोतल फेंकी गई। आग लगने पर दोनों युवक बाइक से भाग निकले। अनुराग सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी इटमा निवासी निशांत सिंह और प्रियव्रत सिंह से पुरानी रंजिश है। उन्होंने आशंका जताई कि इस घटना के पीछे उनका हाथ हो सकता है। टीआई नागौद अशोक पांडेय ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 छ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।