नर्सिंग कॉलेज एग्जाम:रिश्तेदार की जगह पहुंचा फर्जी परीक्षार्थी, आधार कार्ड से पकड़ में आया, एफआईआर दर्ज की गई

Uncategorized

2 बजे दोपहर से शाम 5 बजे तक था जनरल नर्सिंग का पेपर जनरल नर्सिंग की परीक्षा के दौरान एक फर्जी छात्र को पकड़ा है। वह रिश्तेदार की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। जब उसका आधार कार्ड मांगा तो वह बहाना बनाने लगा। इस पर उसे परीक्षा देने से इनकार किया तो उसने अपना आधार कार्ड दिखाया, जो अलग था। नर्सिंग काउंसिल को सूचना देने के बाद छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मामला शुक्रवार दोपहर शासकीय नर्सिंग कॉलेज का है। मामले में रोहित राज के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वह अपने रिश्तेदार जितेंद्र कुमार की जगह परीक्षा देने पहुंचा था, जो कि बिहार का रहने वाला है। प्रिंसिपल अंगूरी सिंह ने बताया कि जनरल नर्सिंग का पेपर दोपहर 2 से 5 बजे तक था। बारिश के कारण छात्र जल्द भागते हुए आया। इस दौरान टीचर ने उसे एडमिट कार्ड देखकर परीक्षा हॉल में बैठने दिया। बाद में जब उससे आधार कार्ड मांगा तो वह बहाने बनाने लगा। जब उसे बोला कि एडमिट कार्ड पर लगे फोटो का चेहरा तुमसे नहीं मिल रहा है। तुम्हें आधार कार्ड दिखाना होगा, नहीं तो परीक्षा नहीं दे पाओगे। इसके बाद छात्र ने अपना ओरिजनल आधार कार्ड दिखाया, जिसमें नाम अलग था। फर्जी छात्र ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की जगह परीक्षा देने पहुंचा है। इसके बाद नर्सिंग काउंसिल को सूचना दी गई। काउंसिल के नियमों के तहत परीक्षा नियमों के उल्लंघन का केस भी बनाया और छात्र पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई।