नगरपालिका की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी:कर वृद्धि का सभी पार्षदों ने किया विरोध, भाजपा पार्षद और पार्षद प्रतिनिधियों के बीच विवाद

Uncategorized

आज विदिशा नगर पालिका में साधारण सभा की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई l बैठक में कर वृद्धि को लेकर सभी पार्षदों ने विरोध किया तो वहीं पार्षद और पार्षद प्रतिनिधियों के बीच विवाद हो गया , गाली गलोच हुई । जिसके कारण महिला पार्षद बैठक से उठकर बाहर चली गई । आज बस स्टैंड स्थित नगर पालिका के सभागार में परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 12 प्रस्ताव रखे गए थे। जिसमें कई मुद्दों पर सत्ताधारी पार्षदों और विपक्षी पार्षदों ने आपत्ति दर्ज की। जलकर , ठोस अपशिष्ट पदार्थ और संपत्ति कर बढ़ाये जाने के प्रस्ताव का पूरी सभा ने एक मत से विरोध किया। कांग्रेस के पार्षद के साथ-साथ भाजपा के भी पार्षदों ने स्पष्ट रूप से कहा कि शहर में विकास होने और जनता को सुविधा देने के बाद वृद्धि की जाए। वही नगरपालिका की दुकान के किराया चार गुना बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर भी आपत्ति दर्ज की गई । बैठक के दौरान भाजपा के पार्षद और भाजपा पार्षद प्रतिनिधियों के बीच में विवाद की स्थिति बन गई और पार्षद प्रतिनिधियों ने अपनी ही पार्टी के पार्षद के साथ गाली-गलौज कर दी l बैठक में मौजूद सारी महिला पार्षद उठकर बाहर चली गई l भाजपा पार्षद रामप्रसाद पासी के साथ पार्षद प्रतिनिधि जमुना कुशवाह और कमलेश सूर्यवंशी के बीच विवाद हुआ था। दरअसल पार्षद रामप्रसाद पासी पार्षद प्रतिनिधि ने जमुना कुशवाह और कमलेश सूर्यवंशी से बार-बार सभा कक्ष में आने को लेकर अपनी बात रखते हुए एक स्थान पर बैठने की बात कही थी l इसी बात को लेकर चलती सभा के दौरान ही पार्षद प्रतिनिधि भड़क गए और गाली गलौज करने लगे l महिला पार्षदों ने सभागार के अंदर होने वाले अपशब्द और गाली-गलौज को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है और इसकी निंदा की ।