ट्रक ने 8 गाय कुचली, मौत:कलेक्टर के आदेशों का पालन नहीं कर रहे ग्रामीण

Uncategorized

शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बामोर क्रेशर गांव के पास शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे पर बैठी 8 गायों को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। बता दें कि कोलारस विधानसभा में लगातार गोवंश सड़क दुर्घटना का शिकार हो रही है। इधर, प्रशासन के द्वारा लगातार गोवंश को सड़कों से हटाने का कार्य किया जाने लगा हैं साथ ही प्रशासन लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की जा रही है। लेकिन पशुपालकों के द्वारा लगातार अपने गोवंशों को चरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बदरवास थाना क्षेत्र के बामोर क्रेशर गांव के पास हाईवे पर बैठी 8 गाय को अज्ञात ट्रक ने आज सुबह 4 बजे रौंद दिया। जिनसे सभी गायों की दर्दनाक मौत हो गई। इधर प्रशासन के द्वारा लगातार सड़कों पर बैठी गोवंश को हाईवे से हटाने का कार्य किया जा रहा है कोलारस नगर परिषद की ओर से अब तक ढाई सैकड़ा से अधिक गायों को हाईवे से हटा कर गौशाला भेज चुके है। इसके बावजूद कोलारस बदरवास क्षेत्र में हर रोज गौवंश सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहा हैं। दूध से वंचित गायों को खुला छोड़ रहे हैं ग्रामीण बताया गया है कि जो गाय दूध नहीं दे रहीं है। उन गायों को ग्रामीण चारे के खर्चे से बचने के लिए खुले में छोड़ देते हैं। ऐसे में यह गाय बारिश के मौसम में सड़क पर आकर बैठ जाती हैं। इस वजह से गौवंश सड़क दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। जबकि शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ग्रामीण अंचल में पशु पालकों को अपने मवेशी लावारिस हाल में न छोड़ने के आदेश जारी कर चुके हैं। इसके बावजूद आदेश का पालन ग्रामीण नहीं कर रहे हैं।