कल निकलेगी अहिल्यादेवी की पालकी:229वीं पुण्यतिथि पर दो दिन कार्यक्रमों की हुई शुरुआत

Uncategorized

खरगोन में मां देवी अहिल्याबाई की 229वीं पुण्यतिथि पर दो दिनी कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। शनिवार को देवी अहिल्या कमेटी खरगोन ने भाषण, चित्रकला व निबंध स्पर्धाओं का आयोजन किया। 1 सितंबर को देवी अहिल्या की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 4 बजे देवी अहिल्या उत्कृष्ट स्कूल से किला गेट तक पालकी का भ्रमण होगा। स्पर्धा प्रभारी मुरली खोडे ने बताया निर्णायक अमृता शर्मा, प्रकृति भावसार, वर्षा भटोरे और जयश्री जोशी थे। कमेटी के दिलीप करपे, गिरीश उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. मीरा रखोलिया ने पुरस्कार बांटे। संचालन राकेश शर्मा ने किया। आभार पारींद्र शर्मा ने माना। मातोश्री के जीवन पर हुई स्पर्धाएं कमेटी के अध्यक्ष अनिल कोकने ने बताया कि मातोश्री देवी अहिल्या के जीवन पर आधारित भाषण में प्रथम अलख जयंत गुप्ता, द्वितीय प्रीति त्रिलोक कुप्पा व तृतीय आकांक्षी संतोष पगारे रहे। चित्रकला में प्रथम कविता जितेंद्र सोलंकी, द्वितीय सुहानी संजय वास्कले, तृतीय राज दवाने और निबंध में प्रथम मोहिनी सुधीर कुमरावत, द्वितीय तनिष्का संजय गुप्ता और तृतीय नम्रता नरेंद्र सेन रहे।