कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक:विधायक बोले- पैसे लेकर बिजली सुधारी जा रही, ऐसे कर्मचारियों की जांच करें

Uncategorized

मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय में शनिवार शाम 4 बजे बैठक हुई। इसमें विधायक गिरीश गौतम ने कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के साथ विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की। इसमें पलिया, लौर, सरई सेंगर, खैरा में निर्माणधीन गोशालाओं की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य में अनियमितता के जांच के निर्देश विधायक ने कॉलेज भवन पानी टपकने के मामले में कलेक्टर को जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विकास कार्यों की मॉनिटरिंग कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी मांगी। किराए से कितने आंगनबाड़ी के भवन संचालित हैं। उसके आसपास यदि शासकीय भवन खाली है। इसकी भी जानकारी जुटाई जाए। शिक्षा विभाग ने जो प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यदि आंगनबाड़ी के आसपास में भवन हैं, तो उन पर आंगनबाड़ी संचालित कराई जाए। बिजली विभाग के डीई पर लगे आरोप विधायक ने बिजली विभाग के डीई पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में पैसे लेकर बिजली सुधारी जा रही है। साथ ही ट्रांसफार्मर भी बदले जा रहे हैं। ढेरा जेई प्रभारी लाइनमैन जो वसूली का काम कर रहा है। ऐसे कर्मचारियों की तत्काल जांच कराई जाने के निर्देश दिए गए हैं। पीएचई विभाग में हैंड पंप रिपेयरिंग कागजों पर ठेकेदार काम कर रहे हैं। फील्ड में हैंडपंपों की स्थिति खराब चल रही है। सुधार नहीं किया जा रहा। चालानी कार्रवाई के निर्देश वहीं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीतापुर बहेरा डाबर मऊगंज मार्ग पर चेकिंग नहीं की जाती है। इससे ओवरलोड वाहनों से सड़क खराब हो रही है। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने सभी विभागों से कहा है कि अपने-अपने कार्य जिम्मेदारी के साथ करें। ताकि किसी भी प्रकार की शिकवा शिकायत की गुंजाइश न रहे। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, मऊगंज एसडीएम बीके पांडे, तहसीलदार सौरभ मरावी, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण, महिला बाल विकास, चिकित्सा विभाग, जनपद नगर परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।