ऐसे हैं हमारे इंजीनियर:खजराना ब्रिज पर पानी जमा हुआ तब समझ आया ड्रेनेज लाइन डालना है, अब तैयार लेन को खोदा

Uncategorized

खजराना चौराहा पर बन रहे सिक्सलेन फ्लायओवर में एक दिक्कत सामने आई है। दरअसल, पिछले दिनों 6 इंच बारिश हुई थी। इस वजह से ब्रिज जहां से शुरू होता है, वहां रोड पर काफी पानी जमा हो गया था। इस पानी को निकालने के लिए नगर निगम ने चौराहे पर ड्रेनेज लाइन नहीं डाली थी। बंगाली चौराहा से खजराना तरफ जाने वाली लेन में सॉलिड एप्रोच (ब्रिज पर चढ़ते वक्त) पर खुदाई करना पड़ी है। 10 फीट का हिस्सा बनने के बाद खोदना पड़ा। इसमें पाइप शनिवार को डाला जाएगा। इसके बाद भराई कर इतने हिस्से को नए सिरे से बनाना पड़ेगा। हालांकि यह काम 3 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। अक्टूबर में ब्रिज की लेन शुरू की जाना है। अफसर बोले- डिजाइन में ड्रेनेज लाइन का प्रावधान नहीं था आईडीए अफसरों का कहना है कि ब्रिज की डिजाइन के वक्त पाइप लाइन का प्रावधान नहीं था। बारिश के दिनों में इस हिस्से में पानी जमा होने की दिक्कत सामने आई तो लेन शुरू करने से पहले ही पाइप लाइन डालकर इस समस्या को खत्म कर दिया जाएगा। ब्रिज का काम लगभग 98 फीसदी पूरा हो चुका है। तीन दिन में पाइप लाइन बिछा देंगे।