आगर मालवा जिले के नलखेड़ा-छापीहेड़ा मार्ग पर शनिवार दोपहर को एक निजी स्कूल की बस (HR66A1232) बेकाबू होकर पलट गई। घटना के बाद एडिशनल एसपी, सुसनेर एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित नलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव ने बताया कि इस घटना में 2 बच्चे घायल हुए हैं। दुर्घटना में ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है, जिसको लेकर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। बस का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। SDOP ने बताया कि बस में करीब 35 बच्चे सवार थे। किसी अन्य वाहन को ओवर टेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है। घटना में अन्य बच्चो को भी मामूली चोट आई है। घायल बच्चो का नलखेड़ा हॉस्पिटल में उपचार जारी है। घटना के बाद एडिशनल एसपी ने बस में सवार ग्राम गोयल के बच्चों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए उनसे उनका हाल जाना।