अस्पताल में बंद मिला सीसीटीवी कंट्रोल रूम:कलेक्टर ने डीन और सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश

Uncategorized

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जिला चिकित्सालय छिंदवाडा में सुरक्षा के उपाय एवं चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की दृष्टि से रात्रि में औचक निरीक्षण व चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्था की मॉनिटरिंग किये जाने के लिए विभिन्न राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात्रि 12 बजे संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर व नायब तहसीलदार सुश्री साक्षी शुक्ला द्वारा जिला चिकित्सालय छिंदवाडा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय छिंदवाडा की विशेष सुरक्षा के इंतजाम का निरीक्षण एवं विशेषकर रात्रि ड्यूटी करने वाली महिला चिकित्सकों आदि की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के समय सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम बंद पाया गया, जिसमें कैमरे भी बंद पाए गए। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर सिंह ने सिविल सर्जन से लेटर जारी कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन से भी इस संबंध में स्पष्टीकरण लिया जाएगा।