NDRF ने होमगार्ड कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण ​​​​​​​:बाढ़ से बचाव और सीपीआर की जानकारी दी

Uncategorized

जिला होमगार्ड कार्यालय 11 NDRF वाराणसी टीम ने शुक्रवार को होमगार्ड के अधिकारी और कर्मचारियों को बाढ़ बचाव, फर्स्ट एड बॉक्स और सीपीआर की जानकारी दी। साथ ही किस तरह रेस्क्यू कर बचाव किया जाए। इसके लिए डेमोंसट्रेशन किया। जिले में अतिवर्षा के कारण जहां नदी नाले, पुल पुलिया उफान पर हैं। रपटों और नालों में बहकर कुछ लोगों की जान चली है। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। ऐसी स्थिति को देखते हुए। होमगार्ड कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही जिले के लोगों से अपील की गई है कि यदि नदी-नालों, पुल-पुलिया और रपटों के ऊपर से पानी बह रहा हो तो उसे पार न करें। क्योंकि देखने में आया है कि कई लोग जान जोखिम डालकर इन्हें पार कर रहे हैं। इससे लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में जिला कमांडेंट स्नेहलता पाठ्या, पीसी, एएसआई, हवलदार अनुदेशक, SDERF टीम और सिविल डिफेंस वालंटियर शामिल रहे।