शहर के अंबेडकर कॉलोनी निवासी एक 37 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। दरअसल, मृतक नरेंद्र पिता बाबूलाल धनगर अंबेडकर कॉलोनी का रहने वाला था। वह करीब 5-6 वर्षों से किसी महिला के साथ शहर के ही विकास नगर में किराए का कमरा लेकर लिविंग में रह रहा था। युवक के मौत की जानकारी परिजनों को आज तब हुई जब उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नीमच लाया गया। वही परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि 18 तारीख को युवक नरेंद्र ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसका नीमच के एक जिला चिकित्सालय में इलाज किया गया। इसके बाद उसे अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया था। मगर आज युवक का शव वहां से लाया गया। उसकी मौत की जानकारी आज हुई है। नरेंद्र की बहन बताया कि वह 10 दिन से लापता था। हमें पता करने की कोशिश की थी। लेकिन उसके घर पर ताला लग रहा था। नरेंद्र की पत्नी झारखंड में रहती है। वह एक विवाहिता के साथ लिविंग में विगत 5-6 वर्षों से रह रहा था। परिजनों ने लिविंग में रह रही महिला और उसके अन्य तीन साथियों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया उनका कहना है। युवक आत्महत्या नहीं कर सकता। नरेंद्र की मौत की सूचना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। नीमच जिला चिकित्सालय में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। वहीं मामले में केंट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह का कहना है कि लाल युवक केशव का पोस्टमॉर्टम किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर कुछ भी कहा जा सकता है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच करेगी।