जिले की बरघाट पुलिस ने शुक्रवार को 150 किलो मांस सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मोहनीश सिंह बैस ने आज शाम 6 बजे बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम काचना के मोक्षधाम के पास कुछ लोग मवेशी के मांस के साथ हैं। पुलिस ने मौके से दिनेश पिता पतिराम वरकडे (35 साल) निवासी गौडीटोला साल्हेकला, ईश्वरदयाल पिता बारेलाल गोनेकर निवासी निवारी, नकलू पिता गनत राम गौनेकर (34 साल) निवासी ग्राम निवारी को पकड़ा है। इनके पास से 150 किलो 300 ग्राम मांस और बाइक जब्त की गई है। इनके खिलाफ 462/2024 धारा 4,5,9 गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 11 (ठ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 325.3 (5) बी.एन.एस के तहत केस दर्ज किया गया है। मांस की कीमत 15 हजार बताई गई है। साथ ही बाइक की कीमत 50 हजार और 3 जब्त किए गए मोबाइल की कीमत 12 हजार बताई गई है। इस तरह कुल 77 हजार की जब्ती बनाई गई है। इस कार्रवाई में बरघाट एसडीओपी ललित गठरे के मार्गदर्शन में निरीक्षक मोहनीश सिंह बैस, उपनिरीक्षक श्रीचंद मरावी, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र ठाकुर, आरक्षक उपेन्द्र नागभिरे, आरक्षक फैय्याज, प्रेमशंकर मिश्रा, नेपेन्द्र चौधरी, मुकेश नवरेती, राजेन्द्र कटरे, तरुण टेंभरे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।