श्वेतांबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व कल से:जैन दर्शन और सिद्धांत पर होगी नृत्य नाटिका, निर्जल उपवास की करेंगे साधना

Uncategorized

भोपाल श्वेतांबर जैन समाज के आत्म शुद्धि के पर्यूषण पर्व 31 अगस्त से प्रारंभ हो रहे हैं। जिसको लेकर शहर के जैन मंदिरों में तैयारियां हो चुकी हैं। 31 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाले पर्व के दिनों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। जिसमें श्रावकों के आवश्यक कर्तव्य के साथ कल्पसूत्र का वाचन और भगवान महावीर के जन्मोत्सव के आयोजन होंगे। इन दिनों अनेकों श्रावक निर्जल उपवास की साधना करते हैं और तप, त्याग और संयम के साथ प्रतिदिन की दिनचर्या व्यतीत करते हैं। श्वेतांबर जैन मूर्ति पूजन संघ के अध्यक्ष राजेश तातेड़ ने बताया कि सिटी मंदिर में प्रतिदिन स्नात्र पूजन, राईय प्रतिक्रमण और विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। वहीं दूसरी और आदिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर तुलसी नगर में मुल नायक भगवान आदिनाथ का प्रतिदिन विशेष श्रृंगार कर आराधना की जाएगी। जैन दर्शन व जैन सिद्धांत पर आधारित नृत्य नाटिका आदिनाथ श्वेतांबर संघ के अध्यक्ष आर के पारख, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कोठारी ने बताया कि प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना के साथ नवकार महामंत्र का वाचन और जाप अनुष्ठान होंगे। महिला मंडल, युवा मंडल द्वारा विशेष आराधना की जाएगी। जैन दर्शन, जैन सिद्धांत को बताते हुए नृत्य नाटिका की प्रस्तुति भी होगी। समाज के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि सिटी मंदिर मारवाड़ी रोड में, मुनि सुब्रत स्वामी मंदिर कोहैफिजा, श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर इंद्र विहार कॉलोनी पंचवटी, श्री सीमंधर स्वामी जिनालय पंचवटी, श्री महावीर स्वामी तीर्थ महावीर गिरी, श्री शांति नाथ मंदिर एवं दादावाड़ी शाहजहानाबाद, श्री आदिनाथ श्वेतांबर मंदिर तुलसी नगर, श्री चंद्र प्रभु स्वामी मंदिर पिपलानी में भी प्रतिदिन आराधना की जाएगी।