छतरपुर विधायक ललिता यादव ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे एक वीडियो जारी किया है। वायरल वीडियो में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम पर लोगों से शामिल होने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर दिन रविवार को छतरपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शोभायात्रा, श्रीकृष्ण की झांकियां और मटकी फोड़ कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा। गौरतलब है कि भव्य शोभायात्रा को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है।शोभायात्रा में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है। यादव महासभा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव मोनू के नेतृत्व में यादव महासभा के पदाधिकारी पूरे जिले में जनसंपर्क कर एक सप्ताह से लोगों को पीले चावल देते हुए कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे हैं। यादव महासभा के जिला मीडिया प्रभारी धर्मजीत सिंह यादव ने बताया कि बुंदेलखंड में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में पीले चावल देकर लोगों आमंत्रित करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस परंपरा का बुंदेलखंड में खासा महत्व है। इसी परंपरा के तहत इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकलने वाली शोभायात्रा को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए पूरे जिले से सर्व समाज के कृष्ण भक्त धर्म प्रेमी लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित करने के लिए यादव महासभा संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव मोनू,ने अपनी टीमों के साथ बिजावर, नौगांव, राजनगर, बड़ामलहरा, बकस्वाहा सहित छतरपुर शहर के अलावा लवकुशनगर और बारीगढ़ ब्लॉक में पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया है। मौनियां दलों की तैयारी जारी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा में बुंदेलखंड का पारंपरिक मौनियां नृत्य भी प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके लिए गांव-गांव से मौनियां दलों को आमंत्रित किया जा रहा है। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए मौनियां दलों ने तैयारिया कर ली है। विधायक ने जारी किया वीडियो संदेश छतरपुर विधायक ललिता यादव ने छतरपुर विधानसभा सहित संपूर्ण जिले के लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी कर आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को छतरपुर के मोटे के महावीर मंदिर में सभी लोग एकत्रित हों। यहां से वृंदावन के कलाकारों से सजी शोभायात्रा शहर भ्रमण करेगी। डाकखाना, महल तिराहा, चौक बाजार, हटवारा, मऊ दरवाजा होते हुए शोभायात्रा बस स्टैंड पहुंचेगी जहां मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ मंचीय कार्यक्रम होगा। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से इस भव्य आयोजन में शामिल होने की अपील की है।